सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स ने तहसील परिसर में सफाई अभियान चलाया और गंदगी के खतरों से आग्रह करते हुए लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कैडेट्स ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित डॉ. पिताम्बर दत्त बढ़थवाल की प्रतिमा साफ-सफाई की।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी प्रभारी डॉ0 तनु मित्तल, उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा, तहसीलदार विकास अवस्थी ने तहसील परिसर में फूलों के पोधों का रोपण कर किया। महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीमा चौधरी, एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। डॉ. तनु मित्तल ने कहा कि घर के आसपास स्वच्छता रख कर हम भारत को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ. शोभा रावत, महाविद्यालय महासचिव अतुल डोबरियाल, आशीष नेगी, कैडेट्स मयंक नेगी, प्रियंका, अनिशा, प्राची असवाल, अनीता, ज्योति, वैशाली, शिवानी, अंजलि रावत, प्रवेश चौहान, अभिषेक पसबोला, प्रिया,आकांक्षा पंवार, शुभम, मोहित ध्यानी, शादाब, मो. कैफ, मयंक रावत, मनीष भट्ट आदि मौजूद रहे।