नई टिहरी। उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन ने डीएम मंगेश घिल्डियाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर इंजीनियरों को कोविड-19 की ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की। फेडरेशन से डीएम को मोमेंटो भेंटकर उन्हें सम्मानित भी किया। उत्तराखंड इंजीनियर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष इंजीनियर सतीश नौटियाल की अध्यक्षता में फेडरेशन के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें यथास्थिति से अवगत कराने के साथ ही ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि बीती 4 मई से निर्माण कार्यों में छूट के बाद से सभी विभागों में निर्माण कार्य शुरू हो गये हैं। पालिका के इंजीनियर अभी तक सेनेटाइजेशन के कामों में जुटे हैं। अन्य विभागों के इंजीनियर भी कोविड-19 ड्यूटी में दिये गये दायित्वों को तन्मयता से निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना के साथ ही आपदा काल शुरू होने जा रहा है। जिसमें बरसात से पूर्व विभागों को तेजी से निर्माण कामों को पूरा करना है। जल संस्थान व पेयजल निगम को योजनाओं को तेजी से पूरा करना है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम में भी तेजी लाने के इंजीनियरों को तेजी से काम करना है। निर्माण कामों में आई तेजी के कारण इंजीनियरों को फील्ड वर्क प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए परिस्थितियों को देखते हुये इंजीनियरों को कोविड-19 की ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। इस मौके पर इंजीनियरों में केएस नेगी, अश्वनी कुमार, आरपी पंत, वर्तिका ध्यानी आदि मौजुद रहे।