बलिदानियों का स्मारक व महत्वपूर्ण घटनाओं का बनेगा संग्रहालय
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। विकासखंड एकेश्वर के मलेठी में आयोजित संगोष्ठी में राज्य आंदोलन के बलिदानियों का स्मारक व महत्वपूर्ण घटनाओं का संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया।
संग्रहालय में 1994 के राज्य आंदोलनकारियों और आंदोलन के प्रत्यक्षदर्शियों से ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों, उत्पीड़नों, घटनाओं का डाटा संग्रह किया जाएगा। इस मौके पर जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राज नितिन रावत को जिलाध्यक्ष, राकेश खंतवाल को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भूपेंद्र सिंह रावत, ठाकुर सुंदर सिंह चौहान, डॉ. आरएस नेगी, सीपी शर्मा, अशोक कुमार साहनी, चन्द्र शेखर भट्ट, गणेश खुगशाल गणी, मोहन सिंह रावत, पुष्पेन्द्र राणा, मंगल सिंह नेगी, दीपक ढौंडियाल, आनंद भारती, विनोद धस्माना, महिपाल सिंह, सुरेन्द्र मियां आदि मौजूद थे।