कोविड टीकाकरण में राजकीय व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा भारत विकास परिषद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद की ओर से कोविड टीकाकरण में राजकीय व्यवस्थाओं में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। कोविड वैक्सीन आने पर भारत विकास परिषद् कोटद्वार के समस्त स्वयं सेवक सदस्य जो समाज में अपनी अच्छी पहचान रखते है, प्रशासन का सहयोग करेंगे। राजकीय व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में होने वाली बैठकों में शामिल होने एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु शाखा से गोपाल बंसल जिला समन्वयक, श्याम सुंदर अग्रवाल को नगर समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल ने कहा कि भारत विकास परिषद् वर्ष 1963 से पूरे भारत में सेवा एवं संस्कार के कार्य पूरे समर्पण भाव से करता आ रहा है। भारत सरकार द्वारा भारत विकास परिषद् को कोविड टीकाकरण में सहयोग करने हेतु सेवा कार्य दिया गया है। कोविड-19 फण्ड में राष्ट्रीय स्तर पर पीएम केयर फण्ड में भारत विकास परिषद् द्वारा 2 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी गई। कोविड वैक्सीन आने पर उत्तराखंड प्रान्त द्वारा भी राजकीय व्यवस्थाओं में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। परिषद द्वारा लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण, मास्क वितरण, पशुओ को चारा देना जैसे कई सेवा कार्य किए गये। परिषद के अध्यक्ष गोपाल ने कहा कि कोविड टीकाकरण में राजकीय व्यवस्थाओं में सहयोग परिषद की ओर से उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र प्रेषित किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष गोपाल बंसल, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष टीआर पांथरी, राजेंद्र जखमोला आदि शामिल थे।