गुड़ व नींबू के बारे लोगों से बात की
हल्द्वानी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फेसबुक लाइव पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुड़ व नींबू के बारे लोगों से
बात की। उन्होंने कहा चीनी उद्योग के समानांतर गुड़ उद्योग भी हमें विकसित करने की आवश्यकता है। जिससे प्रदेश की आर्थिकी को बल मिल सके।
साथ ही पर्वतीय उत्पादों को बाजार में सही मूल्य दिलाने के प्रयास की आवश्यकता पर बल जोर दिया। चर्चा में पद्मश्री वैद्य बालेंदु जी ने भी स्थानीय उत्पादों के गुण
दोष बताएं। कांफ्रेंस में शामिल हुए सभी लोग अपने साथ गुड़, नींबू सनी, पहाड़ी दाढ़िम व चूख लेकर चर्चा में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने उत्पादों को
बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की बात भी कही। उन्होंने कहा इस मुहिम में फेसबुक के माध्यम से दो लाख से अधिक लोग जुड़
चुके हैं।