कोटद्वार। उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों के साथ-साथा कोटद्वार स्थित राजकीय आर्दश इंटर कॉलेज कोटद्वार में शुरू
हो गया है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण मूल्यांकन कार्य जून माह में हो रहा है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मूल्यांकन जहां अप्रैल माह में होना तय था, लेकिन कोरोना महामारी के मारण मूल्यांकन को स्थगित करना पड़ा। सरकार ने
छात्रों के भविष्य को देखते हुए व लॉकडाउन हटने के तुरन्त बाद मूल्याकंन कराने का निर्णय लेना पड़ा। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय स्तर पर
परीक्षकों को नियुक्त कर शनिवार से मूल्यांकन कार्य किया गया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों व
दिये गये गाइड लाइन के अनुसार मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। परीक्षकों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर, मास्क समेत अन्य उपकरण मूल्यांकन केन्द्र पर उपलब्ध
है, लेकिन संक्रमण व गर्मी के मौसम में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। इसका मुख्य कारण शासन स्तर से बजट उपलब्ध न कराना है। उन्होंने कहा
कि विगत वर्ष किए गये मूल्यांकन का केन्द्र व्यय व कुछ विषयों के शिक्षकों को अभी तक पारिश्रमिक नहीं मिला है। इसके बावजूद शिक्षक ईमानदारी से संक्रमण
काल में छात्र हित को देखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।