24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भाबर क्षेत्र के नंदपुर मोटाढांक से चोरी किए गए एक ट्रैक्टर को बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि नंदपुर मोटाढांक निवासी संतोष सिंह रावत ने गत शुक्रवार को टै्रक्टर चोरी होने के संबंध में तहरीर दर्ज कराई थी। दर्ज कराई तहरीर में संतोष ने बताया था कि 17 दिसम्बर की रात को उसने घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया था, शुक्रवार सुबह जब वह बाहर आया तो वहां से टै्रक्टर गायब था। पीड़ित ने पुलिस ने ट्रैक्टर को खोजने की गुहार लगाई थी। कोतवाल नरेन्द्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित संतोर्ष ंसह रावत की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। ट्रैक्टर चोरी करने वाले नरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र महिपाल सिंह को शनिवार सुबह नन्दपुर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की निशानदेही पर पूर्वी झण्डीचौड़ तिराहे से सागौन के जंगल की तरफ करीब दो सौ मीटर दूर से ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, दीपक कुमार आदि शामिल थे।