आईटीबीपी ने दी ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की जानकारी
उत्तरकाशी। 12 वीं वाहिनी आईटीबीपी मातली की ओर से डुंडा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को सोडियम हाईपोक्लोराइड और स्प्रै पंप का वितरण किया। इसके साथ ही वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना की जानकारी दी। 12वीं वाहिनी आईटीबीपी मातली की ओर से डुंडा तहसील के ग्राम बौन, पंजियाला, भटवाड़ी तहसील के ग्राम गोरसाली, जखोल, गोडा, डासडा, भंकोली के ग्रामीणों को सोडियम हाइपोक्लोराइड और स्प्रै पंप का वितरण किया गया। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने का सुझाव दिया। इस मौके पर सहायक सेनानी पाटिल आशीष सुभाष, गोरसाली के प्रधान नवीन राणा, नीलम रमोला, ममता बिष्ट, मधु देवी उपस्थित रही।