बिग ब्रेकिंग

वन मंत्री ने की महाविद्यालय में प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी आवास तथा महिला छात्रावास के निर्माण की घोषणा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

महाविद्यालय में फोर जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने रिबन काट कर फोर जी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई में मील का पत्थर साबित होगी। इस सुविधा से महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों को फायदा मिलेगा। वन मंत्री ने महाविद्यालय में प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी आवास तथा महिला छात्रावास के निर्माण की घोषणा कर शीघ्र ही शिलान्यास का आश्वासन दिया। साथ ही महाविद्यालय में एक समृद्ध पुस्तकालय, महाविद्यालय की सभी इमारतों के ऊपर टिन शेड निर्माण, क्रीडा मैदान की भूमि का वन विभाग से हस्तांतरण एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के शीघ्र संचालन की भी घोषणा की।
एनसीसी कैडेट्स ने काबीना मंत्री डॉ. रावत के महाविद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। काबीना मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से महाविद्यालय को ऑनलाइन कनेक्टिविटी की सुविधा मिल गई है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य में मदद मिलेगी। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार की इस योजना से न केवल छात्र-छात्राओं को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में भी सुविधा होगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने उत्तराखंड सरकार, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक स्तर से मिलने वाले सहयोग से महाविद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। महाविद्यालय के कार्यों को गति प्रदान करने एवं आधुनिक शिक्षण पद्धति में नवीन तकनीकी के यथोचित समावेश हेतु उच्च गति के इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे महाविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, डीएफओ दीपक सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, सचिव अतुल डोबरियाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!