सीडीओ बोले बेटियों का जन्म लेना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। घौर की पछयाणं नौनी कु नौ कार्यक्रम के तहत जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम जलेथा में 33 बेटियों की नेम प्लेट लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्टगाई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले बेटियों का जन्म लेना जरूरी है और उसके बाद उनका शिक्षा लेना और भी ज्यादा जरूरी है क्योंकि बेटी पढ़ी लिखी होगी तो निश्चित रूप से वह आत्मनिर्भर बन पाएगी। इस दौरान जलेथा के 33 घरों में बेटियों और बहुओं के नाम की नेम प्लेट लगायी गयी। कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल जलेथा की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से और परिवार में बेटियों के महत्व को बढ़ाने के उद्देश्य से घौर की पछयाणं नौनी कू नौ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें घर पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है। ग्राम जलेथा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लैंसडौन दलीप सिंह रावत ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, बेटियां हर क्षेत्र में अपने को साबित भी कर रही हैं, जरूरत है उनको अवसर उपलब्ध करवाने की और उनके अंदर छिपे आत्मविश्वास को मजबूत करने की। किसी भी घर को बेटी के नाम से जाना जाए यह परिवार वालों के लिए भी गर्व का बात है। ग्राम जलेथा में हुए इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से और गांव भी प्रेरित होंगे और बेटियों के सम्मान के लिए आगे आएंगे। कार्यक्रम संयोजक जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि इससे पूर्व यह कार्यक्रम विकासखंड खिर्सू के ग्राम बुदेशु, विकासखंड पौड़ी के ग्राम मल्ली, विकासखंड दुगड्डा के ग्राम मथाना में आयोजित किया जा चुका है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी जयहरीखाल रमेश सिंह नेगी, बाल विकास परियोजना अधिकारी महबूब खान, ग्राम प्रधान जलेथा जितेन्द्र कुमार, सुपरवाइजर विनीता सजवाधा आदि मौजूद थे।