पर्यटन मंत्री 18 से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज 18 जनवरी से तीन दिवसीय जनपद पौड़ी गढ़वाल के भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास करेगें।
पर्यटन मंत्री 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे सतपुली पहुचेंगे। मंत्री सतपुली नगर में जनसम्पर्क करेंगे। 19 जनवरी को राजकीय इंटर कालेज दुधारखाल में कोटा मल्ल से कोटा तल्ला, कुलासू, रीठाखाल मोटरमार्ग पर 70 मीटर स्पान, स्टील, ट्रस मोटर सेतु का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मंत्री दोपहर डेढ़ बजे दुधारखाल से वड्डा के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां पर्यटन मंत्री पीएमजीएसवाई द्वारा स्वीकृत वड्डा-चैड़ मोटरमार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत सकल्यानी तथा ग्वील्याणी में जनसम्पर्क करेंगे। पर्यटन मंत्री रात्रि विश्राम लोक निर्माण विश्राम गृह/वन विश्राम गृह सतपुली में करेंगे। 20 जनवरी को मंत्री एकेश्वर में जनसम्पर्क करेंगे। जनसंपर्क के बाद विकासखंड मुख्यालय एकेश्वर (पणखेत) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मंत्री कोविड-19 में सहयोगी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान समारोह एवं जलागम यूनिट नौगांवखाल द्वारा महिला समूहों के उत्थान हेतु चैक वितरण करेंगे। कार्यक्रम के बाद मंत्री एकेश्वर से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।