कोटद्वार से लापता युवती हरियाणा में मिली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने भाबर क्षेत्र के एक मोहल्ले से लापता युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुर्पद कर दिया है। पुलिस ने युवती को हिसार हरियाणा से बरामद किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर युवती के अन्य धर्म के युवक के साथ जाने की अफवाह के बाद विश्व हिंदू संगठन सहित अन्य संगठनों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि पुलिस ने हरियाणा जिले के हिसार से बरामद कर लिया है। 12 जनवरी को युवती घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर पुलिस को युवती की लोकेशन हरियाणा के हिसार जिले में मिली। बीती शनिवार सांय पुलिस युवती को लेकर कोटद्वार पहुंच गई थी। इधर, रविवार सुबह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। उपजिलाधिकारी के समक्ष दिए 164 के बयान में युवती ने बताया कि वह नौकरी करने के लिए हरियाणा गई हुई थी। पुलिस ने उसे हिसार के एक होटल से बरामद किया। बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने युवती को उसके स्वजनों को सौंप दिया है।