सड़क दुर्घटना में एक और महिला की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के खिर्सू-बूंखाल मोटर मार्ग पर मंगलवार शाम हुई एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त में एक ओर महिला की मौत हो गई है। जबकि दो घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर और तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है। वहीं दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मंगलवार शाम को खिर्सू के चौबट्टा से एक बोलेरो वाहन खिर्सू-बूंखाल मोटर मार्ग पर खंडखिल गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पैठाणी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया था। घायलों को 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक चिकित्सालय खिर्सू व जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था। एसआई ममता मखलोगा ने बताया कि दुर्घटना में मंगलवार देर रात उपचार के दौरान चोपड़ा गांव निवासी 55 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी गोपाल लाल का भी निधन हो गया है। जबकि चोपड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय देवेश्वरी देवी पत्नी पंचम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सुषमा पंत (कठुली), रघुनंदन सिंह (गोदा) व चमन (चोपड़ा) का जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार चल रहा है। जबकि बलवंत सिंह (गमर मथीगांव) व मीनाक्षी (चोपड़ा) का मेडिकल कालेज श्रीनगर में उपचार चल रहा है।