वीरागंना वीरबाला तीलू रौतेली प्रतिमा की साफ-सफाई की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चलाए जा रहे हमारे धरोहर-हमारी विरासत अभियान के तहत जनता इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवियों ने ब्लॉक मुख्यालय पणखेत के समीप जणंदा देवी में स्थित वीरागंना वीरबाला तीलू रौतेली प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई व रंग रोगन कर उसका सौन्दर्यीकरण किया।
रासेयो के मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी व कार्यक्रम अधिकारी सतीश चन्द्र शाह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे धरोहर-हमारी विरासत अभियान चलाकर उत्तराखण्ड के ऐतिहासिक स्थानों, धार्मिक स्थानों व महान विभूतियों के स्मारक स्थलों को स्वच्छ बनाकर उनका रंग रोगन करने उनको संरक्षित रखने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इसी के तहत एकेश्वर ब्लॉक के जणंदा देवी में स्थित वीरागंना वीरबाला तीलू रौतेली प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई व रंग रोगन कर उसका सौन्दर्यीकरण किया। स्थानीय लोगों ने एनएसएस की इस पहल को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सतीश चन्द्र शाह, शिक्षक संजय कुमार, महेन्द्र रमोला शिक्षिका सरोज रावत, विजेता, शुभम रावत, सोहन, शिवम नेगी, सचिन, संदीप, सोनू रमोला, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे।