क्वारंटाइन अवधि में नियम तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई
बागेश्वर। क्वारंटाइन किए गए लोगों को नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है। नोडल अधिकारी कोविड-19 ने होम, फेसिलिटी सेंटर और संस्थागत क्वारंटाइन किए लोगों से हर हाल में नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से क्वारंटाइन लोगों पर नजर रखने को कहा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कोविड-19 के नोडल और डीडीओ केएन तिवारी ने विकास भवन के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग रूम में किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण किया। उन्होंने सहायक नोडल और तैनात कार्मिकों को क्वारंटाइन किए लोगों का शत प्रतिशत एक्टिव सर्विलांस और स्वास्थ्य की जानकारी रखते हुए वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने को कहा। सभी कर्मचारियों को अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रवासी का मोबाइल नंबर नहीं लगने पर ग्राम प्रधान और ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से बात कर उसकी जानकारी लेने को कहा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से दी गई जिम्मेदारियों व दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने को कहा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही से बचने के भी निर्देश दिए।