प्रशासन व अन्य जनप्रतिनिधियों से लगाई सहायता की गुहार
पिथौरागढ़। देवलथल के समीप आगर गांव की गुलदार हमले में मृत सीमा देवी के 4 बच्चों ने जिला पंचायत अध्यक्ष,डीएम व अन्य जनप्रतिनिधियों से सहायता की गुहार लगाई है। उन्होंने परिवार के पालन पोषण के लिए सरकारी नौकरी दिलाने मांग की है। सोमवार को देवलथल निवासी सीमा देवी के परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा व डीएम डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे को ज्ञापन दिया। बडी बेटी सपना टम्टा ने कहा कि गुलदार हमले में माता सीमा की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति गडबडा चुकी है। पिता के 12 सालों से लापता होने के कारण उनकी आय का कोई स्त्रोत नहीं है। कहा कि वह महाविद्यालय में अध्ययन कर रही हैं और छोटी बहन निकेता टम्टा व भाई हितेश टम्टा व रितेश टम्टा की पालन पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी उनपर आ गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से किसी सरकारी विभाग में रोगजार की मांग की है। इस दौरान ग्राम प्रधान हेमा देवी,दिनेश भट्ट,जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश खत्री मौजूद रहे।