डीएम ने किया गंडकी नदी का स्थलीय निरीक्षण
गंडकी नदी में गिर रहे सीवर का ड्रोन कैमरे से सर्वे करें
चम्पावत। डीएम एसएन पांडेय ने प्रशासन की टीम के साथ चम्पावत की गंडकी नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गंडकी नदी में गिर रहे सीवरेज का सर्वे ड्रोन कैमरे से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। नदी के ऊपरी क्षेत्रों के जल स्रोतों के संरक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने गंडकी नदी के संवर्धन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत बताई। गंडकी नदी का संर्वधन और संरक्षण योजना सीएम की घोषणा में शामिल है। मंगलवार को डीएम एसएन पांडेय ने ताड़केश्वर से डिप्टेश्वर तक गंडकी नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन और सिंचाई विभाग को नदी में गिर रहे सीवर वाले स्थानों का पता लगाने के निर्देश दिए। साथ ही गंदे नाले और नालियों को नदी में जाने से रोकने के लिए योजना बनाने को कहा। नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए उन्होंने नागरिकों के बीच जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा सीएम घोषणा के तहत गंडक नदी के संवर्धन और संरक्षण के लिए नदी के उदगम स्थल छीड़ापानी से डिप्टेश्वर तक योजना बनाई गई है। बताया कि इसके लिए पेयजल, सिंचाई और टूरिज्म को शामिल करते हुए योजना बनाई जाएगी। यहां डीएफओ मयंक शेखर झा, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीडीओ राजेन्द्र सिंह रावत, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, डीडीओ एसके पंत, बीडीओ केके पांडेय, ईई केके जोशी व प्रशांत कुमार, सीएओ राजेन्द्र उप्रेती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, डीएचओ सतीश शर्मा रहे।