जिला सहकारी बैंक ने 116 लाभार्थियों को बांटा 1 करोड़ 54 लाख का लोन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार) की ओर से दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 116 लाभार्थियों को करोड़ 54 लाख रूपये के ऋण चैक वितरित किये। मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लाभार्थियों को चेक वितरित किये। वन मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लोग योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकते है। इस योजना के तहत कृषि एवं कृषि यंत्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, पशुपालन मुर्गी पालन कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है।
शनिवार को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से तहसील सभागार में वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबन्धक डॉ. मनोज कुमार ने दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत पशुपालन व कृषि हेतु जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर एक से तीन लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। उन्होेंने लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। योजना का लाभ पाने के लिए जिला सहकारी बैंक की निकटतम शाखा में बचत खाता खोलना होगा। खाते के माध्यम से रूपे केसीसी कार्ड का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कोटद्वार तहसील में 116 लाभार्थियों को 1 करोड़ 54 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया। जबकि जिले में 1509 लाभार्थियों को 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रूपये का ऋण बांटा गया। पौड़ी जिले में 15 ब्लॉक और 1 तहसील में ऋण वितरित किया गया। वितरित किये गये ऋण चैक पशुपालन, कृषि, सब्जी उत्पादन, बागवानी आदि करने वाले काश्तकारों को दिये गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। जरूरत है जागरूक होकर लाभ लेने की। किसान परंपरागत खेती कर रहें हैं। लेकिन अब उन्हें अपना ट्रेंड बदलना होगा। वैज्ञानिक तरीका अपनाएं और उपज में वृद्धि करें। इससे उनकी माली हालत में भी सुधार आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को बदलना होगा। उन्हें धान, गेहूं, मसूर की खेती के अलावा व्यापारिक वस्तुओं की खेती पर भी ध्यान देना होगा। लेमनग्रास और आंवला की खेती काफी लाभदायक है। व्यपारिक खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है। वन मंत्री ने कहा कि किसानों को फसल के अधिक उत्पादन के लिए उन्नत बीज तकनीक अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी सहित बैंक के अधिकारी, कर्मचारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।