मंदिर के समीप सुलभ शौचालय बनाने का विरोध
पिथौरागढ़। धारचूला में वाल्मीकि मंदिर के समीप सुलभ शौचालय बनाने पर लोगों ने विरोध जताया है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दर्शन लाल ने बताया कि धारचूला स्थित वाल्मिकी मंदिर के निकट सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। जो वाल्मिकी समाज की भावनाओं को आहत करने वाला है। कहा कि मंदिर के समीप शौचालय बनाना गलत है, उन्होंने अन्य स्थान पर शौचालय बनाने की मांग की है। इस दौरान राजेश वाल्मीकि,प्रकाश लाल,लक्ष्मी देवी,नीलम,राजेश,सचिन कुमार,करन वाल्मीकि, शिवम, सोनू, राधेश्याम, राहुल,आरती,संजीव,दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।