55 हजार रुपये की पैनल्टी लगाई
चम्पावत। टनकपुर में अवैध खनन में खनन विभाग ने छापा मार एक वाहन पर 55 हजार रुपये की पैनल्टी लगाई है। वाहन में तय मात्रा से कई गुना अधिक माल पाया गया। साथ ही ओवरलोड खनन को विभाग ने सीज भी कर लिया है। खान अधिकारी राजपाल लेघा ने बताया कि चूका से खनन वाहनों की चेकिंग की गई। ओवलोड और अवैध खनन में वाहन को 55 हजार रुपये जुर्माना लगाकर सीज कर दिया गया है।