पुश्तैनी जमीन की मेड़ को लेकर मारपीट
रुडकी। टांडा महतौली गांव में पुश्तैनी जमीन की मेड़ को लेकर एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को चोटें लगी हैं। पीड़ित पक्ष ने मेडिकल कराने के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली के टांडा महतौली गांव निवासी किसान नोरतम का पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर अपने ही परिवार के व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा है। गत दिवस जमीन की मेड़ को लेकर नोरतम के बेटे सुमित की दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी हो गई। खेतों में मौजूद दूसरे किसानों ने उन्हें समझा-बुझाकर घर लौटा दिया। इसके बाद सुमित किसी काम से सुल्तानपुर कस्बे में आ गया। उसकी गैरमौजूदगी में दूसरे पक्ष के चार पांच लोग लाठी-डंडे लेकर सुमित के घर में घुस गए और उसके घर में मौजूद लोगों से मारपीट की। मारपीट में सुमित की पत्नी मीरा, भाई कुलवंत और बहन प्रीति को चोटें लगी। शोरगुल होने पर पड़ोसी आए तो हमलावर भाग गए। इसके बाद परिजन तीनों घायलों को लेकर सुल्तानपुर चौकी पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। मेडिकल कराने के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।