देवीधुरा अस्पताल के उच्चीकरण की मांग की
चम्पावत। राज्य आंदोलनकारी और स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक के नेतृत्व में देवीधुरा अस्पताल का उच्चीकरण करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने इस संबंध में शीघ्र आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है।आंदोलनकारियों ने देवीधुरा अस्पताल का उच्चीकरण करने, महिला चिकित्सक, वार्ड ब्वॉय और स्टाफ नर्स की तैनाती करने की मांग की। उन्होंने अस्पताल में अल्ट्रा साउंड, एक्सरे और अन्य बुनियादी सुविधा जुटाने की भी मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान मोहन सिंह, हयात सिंह, गोकुल कोहली, त्रिभुवन सिंह चम्याल, विक्रम कठायत, प्रकाश महरा, जीवन सिंह, राकेश सिंह, मदन मोहन भट्ट, रवि जोशी, राकेश सिंह, प्रताप सिंह, जगदीश सिंह सिंग्वाल आदि शामिल रहे।