रीठाबगड़ में वन विभाग ने किया गोष्ठी का आयोजन
-ग्रामीणों ने वन विभाग को सहयोग का दिया आश्वासन
बागेश्वर। कपकोट रेंज क्षेत्र के रीठाबगड़ गांव में वन विभाग ने गोष्ठी का आयोजन किया। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को आने वाले वनाग्नि काल जंगलों को आग से बचाने के लिए सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढ़िया ने की। वन क्षेत्राधिकारी शंकर दत्त कांडपाल ने कहा कि आग लगने की घटनाओं से वन संपदा को भारी नुकसान होता है। आग लगने से पशुपालकों को चारा नहीं मिल पाता। वातावरण भी प्रदूषित होता है। हर साल आग से विभाग को भी लाखों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा ??कि अक्सर अराजक तत्व जंगलों को आग के हवाले कर देते हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों और वन विभाग को उठाना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल जलाने वालों पर नजर रखने और उनकी सूचना विभाग को देने को कहा। आग बुझाने में वन ?कर्मियों की मदद करने की भी अपील की। बैठक का संचालन वन दरोगा गजेंद्र सिंह गढ़िया ने किया। इस मौके पर सरपंच सुमित्रा देवी, वन रक्षक हयात सिंह पांडा, पुष्पा देवी, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।