भाजपा राज में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। आलम यह है कि पुलिस केवल चालान काटने तक ही सीमित है। कोटद्वार क्षेत्र में दिन दहाड़े ही महिलाओं के पर्स चोरी हो रहे है, लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने डीजीपी उत्तराखण्ड से एसएसपी पौड़ी को माह में एक सप्ताह का कोटद्वार में कैंप लगाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में प्रवेश रावत ने कहा कि कोटद्वार ही नहीं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा राज में लूट, डकैती, महिलाओं के खिलाफ हिंसा में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोटद्वा क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से लगी हुई है। उत्तर प्रदेश के अपराधी कोटद्वार में अपराधाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। कोटद्वार पुलिस सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित हो गई है। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर चेकिंग की जानी चाहिए और पुलिस को बाहरी लोगों का सत्यापन करना चाहिए, लेकिन कोटद्वार पुलिस गली और मोहल्लों में चालान काटने में व्यस्त है। चालान के नाम पर आमजन का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसका वह विरोध करते है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाती है तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।