कपकोट व्यापार मंडल की हुई त्रैमासिक बैठक
बागेश्वर। कपकोट व्यापार मंडल की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि जो व्यापारी बैठक में नहीं आएगा उससे 100 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा महीने के अंतिम रविवार को बाजार बंद रखा जाएगा। बंदी के दौरान मेडिकल स्टोर व होटलों को छूट रहेगी।
व्यापारियों ने तय किया कि वर्ष 2021-22 का वार्षिक शुल्क माफ किया जाएगा। जिन व्यापारियों का 2020-21 का शुल्क जमा नहीं हुआ उसने लिया जाएगा। सड़क की दशा बहुत खराब है। सड़क किनारे के गूल का पानी लोगों की दुकानों में जा रहा है। समस्या के समाधान के लिए जल्द तहसील प्रशासन से मिलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जल्द प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापारियों का संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए जल्द तिथि घोषित की जाएगी। इस मौके पर गणेश उपाध्याय, बलवंत सिंह, मोहन राम, आनंद पांडे, तनुज तिरुवा, गोपाल सिंह, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।