पीआरडी जवानों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नैनीताल। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से कारगिल शहीद मुकेश जीना इंटर कॉलेज दोगड़ा में चल रहे पीआरडी जवानों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट रहे। उन्होंने पीआरडी जवानों को स्वावलंबी व अनुशासित होकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पीआरडी जवानों को हरिद्वार कुंभ ड्यूटी के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने पीआरडी जवानों से कुंभ में आने वाले देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से अच्छा व्यवहार करने पर जोर दिया। साथ ही ड्यूटी को इमानदारी पूर्वक करने की बात कही। जवानों को कुंदन सिंह जीना ने प्रशिक्षित किया। यहां प्रधान गेठिया अमित कुमार, राजेंद्र कोटलिया, धीरेंद्र जीना आदि मौजूद रहे।