पौड़ी जिले में ग्राम विकास अधिकारियों के 50 प्रतिशत पद रिक्त, विकास योजनाएं प्रभावित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसोसिएशन ने मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से ग्राम विकास अधिकारियों व सहायक खंड विकास अधिकारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
सोमवार को ब्लाक सभागार पौड़ी में उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन पौड़ी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विद्या दत्त रतूड़ी ने कहा कि जनपद पौड़ी में ग्राम विकास अधिकारी के 50 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के सफल संचालन में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों के सापेक्ष जल्द नियुक्तियां की जानी चाहिए। जिससे विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने में आसानी होगी। कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों के पास एक साथ कई पंचायतों की जिम्मेदारी रहती है, जिससे लगातार कामकाज प्रभावित हो रहा है। बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों की समस्याओं, उनके समाधान, संगठन के प्रयास व भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री केशर सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर अशोक भंडारी, शिवानी काला, प्रदीप रावत, अनिल राणा, धर्मेन्द्र चौहान, भूपेंद्र रावत, अनीता जोशी, विनोद कुमार, मनोज भट्ट, दिनेश नेगी, आशीष बहुगुणा, जगमोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।