डामरीकरण की जांच के लिए डीएम ने की समिति गठित
रुद्रप्रयाग। गुप्तकाशी-कालीमठ-चौमासी मोटर मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से हुए डामर की जांच के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ की अध्यक्षता वाली जांच समिति में सिंचाई खंड केदारनाथ व ग्रामीण निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता को सदस्य नामित किया गया है। यह समिति उक्त प्रकरण की जांच कर सात दिन बाद अपनी आख्या जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया सहित विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उनके संज्ञान में उक्त मोटर मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से कुछ माह पूर्व डामर की जांच के लिए क्षेत्रीय प्रधान संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया है। इसके बाद कार्यदायी संस्था द्वारा न तो मोटर मार्ग पर किए गए खराब गुणवत्ता वाले कार्य की मरम्मत की गई और नही संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की गई। जिससे लोगों में आक्रोश था। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।