पौड़ी गढ़वाल में दो सड़क दुर्घटनाओं मेें एक की मौत, तीन गंभीर घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन में टै्रक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई है, वहीं बीईएल रोड़ पर सुखरौ पुल के पास ट्रक और छोटा हाथी की भिड़ंत में चालक के अलावा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने चालक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है।
राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छज्जा रायपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय योगेश पुत्र हुकुम सिंह लैंसडौन तहसील के चुण्डई गांव में मंगलवार को सुबह ट्रैक्टर ट्राली चला रहा था। इसी दौरान करीब सात बजे टै्रक्टर ट्राली अचानक पलट गई। दुर्घटना में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह करीब सवा नौ बजे घायल को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय योगेश की मौत हो गई। वहीं बीईएल रोड पर सुखरौ पुल के पास एक ट्रक और छोटा हाथी की आपस में भिडं़त हो गई। दुर्घटना में चालक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक वीसी काला ने बताया कि ट्रक और छोटा हाथी की भिडं़त में उमरावनगर निवासी 15 वर्षीय सोफियान पुत्र एहसान, शिवराजपुर निवासी 22 वर्षीय साजिद पुत्र अख्तर, बुढ़ाना मुज्जफ्नगर उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय जाकिर पुत्र नासूर गंभीर रूप से घायल हो गये। सोफियान, साजिद और जाकिर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि लैंसडौन तहसील के चुण्डई गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 41 वर्षीय योगेश पुत्र हुकुम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी, उसे फिर से बेस अस्पताल लाया गया। उपनिरीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक योगेश के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि ट्रक और छोटा हाथी की भिडं़त में घायल तीनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया है।