उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 101 नए मरीज मिलने से 2278 हुए संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में आज शनिवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। प्रदेशभर में आज रिकर्ड 101 कोरोना
संक्रमित सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 101 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। विभाग अब
मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है।
प्रदेशभर में नए मरीजों के सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 2278 पर पहुंच गई है। इसनी बड़ी
संख्या में संक्रमितों के सामने आने से विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 33 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा 06, चमोली 07, पौड़ी 02, हरिद्वार 01,
रुद्रप्रयाग 04, टिहरी 24, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर जिले में 12-13 कोरोना संक्रमित मिले हैं।