नये साक्षात्कार कराने पर पूर्व में पंजीकृत कलाकारों में रोष
बागेश्वर। लोक कलाकार दलों के पंजीकरण के लिए साक्षात्कार कराने पर पूर्व में पंजीकृत कलाकारों में रोष है। नाराज कलाकारों ने इसके विरोध के कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार ने उनके दल के पंजीकरण को तीन साल तक बढ़ाने तथा नये साक्षात्कार बंद करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कलाकार संघ से जुड़े कलाकार मंगलवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से कलाकार एक साल से बेरोजगार हैं। सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा गीत एवं नाटक प्रभाग में पंजीकृत दलों को कोई भी कार्यक्रम नहीं मिल रहे हैं। सरकार उनके दलों को कार्यक्रम आवंटित करने के बजाए कलाकारों का साक्षात्कार करने में जुटी है। बकायदा इसकी तिथि तक घोषित कर दी है। उन्होंने इस निर्णय का पूरी तरह विरोध किया है। पूर्व में पंजीकृत दलों का कार्यकाल तीन साल बढ़ाने तथा उन्हें कार्यक्रम आवंटित करने की मांग की है। इस मौके पर भाष्कर तिवारी, आनंद प्रसाद, कमल किशोर, बलदेव प्रसाद, धनी राम, अर्जुन देव, गोविंद चंदोला, नरेंद्र कुमार, जगदीश चंद्र आदि मौजूद रहे।