पौड़ी शहर होगा तीसरी आंख की निगरानी में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शहर क्षेत्र के व्यस्तम मार्ग व बाजार जल्द ही तीसरी आंख की निगरानी में होेंगे। पुलिस विभाग को शहर के खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त करने के लिए धनराशि मिल गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक करा लिए जाएंगे।
शहर क्षेत्र में विधायक निधि से वर्ष 2017 में 11 सीसीटीवी लगे थे। जो एक वर्ष बाद ही खराब हो गए थे। तब से इन कैमरों की मरम्मत नहीं हो पाई थी। सीसीटीवी न होने से पुलिस को भी खासी परेशानी हो रही थी। अब इन कैमरों की मरम्मत के लिए पुलिस को धनराशि उपलब्ध हो गई है। वहीं कुछ नए स्थानों पर कैमरे लगाए जाने हैं। एएसपी संचार अनूप काला ने बताया कि कैमरों की मरम्मतीकरण की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। सोमवार को मरम्मतीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। कुछ स्थानों पर नए कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मार्च माह में सभी कैमरे कार्य करना शुरू कर देंगे।