खस्ता हालत सड़क की सीएम एप पर की शिकायत
देहरादून। प्रेमनगर के अंतर्गत श्यामपुर इलाके में राणा चौक से लेकर दुर्गा मंदिर चौक तक की सड़क पिछले कई सालों से खस्ता हालत बनी हुई है। इसे लेकर स्थानीय बुद्धिजीवी वीरू बिष्ट ने सीएम एप पर शिकायत कर लोगों की समस्या को रखा। एप के जरिए साथ निगम, लोनिवि का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि उक्त जिम्मेदार विभागों ने स्थानीय लोगों की सुविधाओं को धत्ता बताते हुए समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। जिसका खमियाजा क्षेत्र की 5000 की आबादी भुगत रही है। गौरतलब है कि यहां राणा चौक से लेकर दुर्गा मंदिर चौक तक करीब 500 मीटर सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त है। थोड़ी से बारिश होने के बाद ही यह सड़क और पेच पूरी तरह से तालाब में तबदील हो जाता है। जिसके चलते आवाजाही करने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन जल भराव और कीचड़ के चलते भारी परेशानी उठा रहे हैं। कई वाहन चालक कीचड़ में गिर कर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। उधर स्थानीय बुद्धिजीवियों भगत सिंह रावत, अवतार सिंह राणा, केसर सिंह गुसाई, गजपाल सिंह, कुंवर सिंह बुटोला, लक्ष्मण सिंह बड़थ्वाल, तोता राम गौड़, देवेंद्र बुटोला, पीडी भट्ट, दरबान सिंह बिष्ट आदि ने शासन प्रशानस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रेमनगर के श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत राणा चौक से दुर्गा मंदिर चौक तक की सड़क को शीघ्र ठीक नहीं किया जाता है तो स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। उधर लोनिवि के सहायक अभियंता मनोज चौधरी ने कहा कि वास्तव में उक्त सड़क पर पाइपें बिछाने के लिए पेयजल निगम काम कर रहा है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए लोनिवि अपने स्तर पर सड़क को दुरुस्त करवा रहा है। सड़क दुरुस्तीकरण का कार्य एक दो दिन के भीतर शुरू किया जा रहा है।