रविदास के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संत शिरोमणि संत रविदास सेवा समिति के तत्वावधान में रविदास की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने संत शिरोमणि रविदास के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की।
कौड़िया में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, संरक्षक विजयपाल सिंह ने संयुक्त रूप से रविदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने संत शिरोमणि रविदास को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने दबे कुचले समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया। रविदास ने समाज में भेदभाव व कुरीतियों को दूर करने का अथक प्रयास करते हुए समाज को शिक्षित एवं संगठित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने संत शिरोमणि रविदास के पद्चिन्हों पर चलते हुए अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही बुरे व्यसनों से दूर रहने की अपील की है। इस मौके पर संत शिरोमणि रविदास की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, महेश गौतम, कुलदीप सिंह, रोहन आर्य, अजीत सिंह, अमित कुमार, संजीव कुमार, रविन्द्र सिंह, रजत आर्य, प्रियंका, गुडी देवी, राकेश कुमार, संदीप कुमार, डबल सिंह, मोहन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।