मोटर मार्ग का निर्माण नहीं होने पर फूंका विधायक का पुतला-
बागेश्वर। स्यालीस्टेट-मनाखेत- इड़िया-चरणागूंठ- कुरसाली मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ विधायक चंदन राम दास का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तीस साल बाद भी ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई है जिससे ग्रामीण यातायात सुविधा से वंचित हैं। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक चंदन राम दास का पुतला फूंका व सरकार क खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बालकृष्ण ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। ग्रामीणों को अब तक मोटर मार्ग की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिससे ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक चंदन राम दास को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया परंतु हर बार आश्वासन ही प्रदान किया गया तथा अब तक कार्य नहीं हुआ है जिससे ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। कहा कि यदि शीघ्र मांग न मानी तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे । इस दौरान कांग्रेस कमेटी के बहादुर सिंह बिष्ट, महेश पंत, आनंद बिष्ट, अर्जुन देव, आकाश रावत, रमेश चंद्र, नरेंद्र बोरा, नीरज बिष्ट आदि उपस्थित थे।