पूर्व विधायक ने बनबसा में लोगों से किया संवाद
चम्पावत। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने रविवार देर शाम बनबसा के ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होनें युवाओं समेत सभी लोगों की समस्या को सुना। संवाद सभा में कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बनबसा के अग्रसेन धर्मशाला सभागार में पूर्व विधायक ने जनसंपर्क करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनी। क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से पानी, बिजली समेत युवाओं के लिए रोजगार के द्वार बंद होने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनके बच्चे भी रोजगार से वंचित हो गए हैं। खर्कवाल ने आगामी चुनाव में लोगों से विकास और काम के नाम पर वोट करने की अपील की। यहां सभासद अमित भट्ट, पूर्व सभासद देवेंद्र समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।