पर्यावरण मित्र से मारपीट कर घायल किया
रुद्रपुर। इंद्रानगर सिरौली में नाली की सफाई करने गये पर्यावरण मित्र के साथ स्थानीय दुकानदार ने मारपीट कर दी। घटना में पर्यावरण मित्र घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही नगरपालिका के पर्यावरण मित्र एकत्रित हो गये। उन्होंने पुलभट्टा थाने में पुलिस का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
नगरपालिका का पर्यावरण मित्र रोहित वाल्मीकि पुत्र नंदलाल सोमवार सुबह इंद्रानगर सिरौली स्थित पुलिया के निकट नाली की सफाई करने गया था। वहां पर बान रस्सी एवं हार्डवेयर की दुकान है। आरोप है दुकानदार ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है। कहा उसने नाली की सफाई करने के लिए दुकानदार से सामान हटाने को कहा तो दुकानदार से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौच की। विरोध करने पर दुकानदार ने उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। बताया कि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे बचाया।इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पर्यावरण मित्र नगरपालिका में इकठ्ठा हो गए। उन्होंने पुलभट्टा थाने पहुंच कर पुलिस का घेराव करते हुये आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा जब तक आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जायेगी। तब तक वे इंद्रा नगर सिरौली में सफाई नहीं करेंगे। उधर, पुलभट्टा थाना इंचार्ज विनोद जोशी ने कहा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।