खैर की लकड़ी के साथ दो तस्कर पकड़े
काशीपुर। बरहैनी चौकी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक खाली प्लॉट में खैर की लकड़ी से भरी पिकप और एक ट्रॉली पकड़ ली। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लकड़ी को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार देर शाम बरहैनी चौकी इंचार्ज बसंत प्रसाद को सूचना मिली कि ग्राम नंदपुर नरका टोपा में खाली पड़े प्लाट में खैर की लकड़ी छिपाकर रखी हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरहैनी वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से कैंटर और ट्रैक्टर ट्राली में छिपाकर रखी गई लाखों रुपये की खैर की लकड़ी बरामद हुई। पुलिस ने मौके से सद्दाम पुत्र जमील और जाहिद पुत्र शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने पकड़ी गई खैर की लकड़ी और दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। एसएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों में करीब 70 कुंटल खैर की लकड़ी बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है।