दो झोपड़ियों में आग लगने से हजारों का सामान राख
रुद्रपुर। ग्राम नंदपुर और रामजीवनपुर में बीती देर रात दो झोपड़ियों में आग लगने से नगदी और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जबकि एक भैंस और चार बकरियां झुलस गईं। वहीं, पड़ोसियों ने आग को बुझाकर किसी तरह परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार ग्राम नंदपुर कॉलोनी निवासी खुनखुन पुत्र बाल गोविंद की झोपड़ी में शनिवार देर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। पड़ोस में रहने वाले कुलविंदर सिंह ने अपने खेत की मोटर चलाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया था। वहीं, झोपड़ी में बंधी भैंस झुलस गई थी। ग्राम प्रधान नंदन सिंह और हल्का पटवारी दीपक वर्मा ने मौका मुआयना कर तहसीलदार को रिपोर्ट सौंप दी है। इधर, गदरपुर के ग्राम रामजीवनपुर नंबर दो निवासी जमीला बानो पत्नी स्व.मेहंदी हसन की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे घर में बंधे दो बकरे एक बकरी फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान फुरकान अली ने तहसील के हल्का लेखपाल को घटना से अवगत कराया। सूचना पर तहसील के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया। साथ ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही।