स्वयं सेवियों ने नशा का त्याग करने की अपील की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने रैली निकालकर युवाओं से नशा का त्याग करने की अपील की। स्वयं सेवियोंने कहा कि नशा आदर्श समाज एवं परिवार के मार्ग में बड़ी बाधा है।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनू गौड़ के नेतृत्व में स्वयं सेवियों ने बदरीनाथ मार्ग, झण्डाचौक, स्टेशन रोड से होते हुए विद्यालय परिसर तक रैली निकाली। रेनू गौड़ ने कहा कि स्वयं सेवी के जीवन का उद्देश्य दूसरों की सेवा करना होता है। नि:स्वार्थ, त्याग स्वयं सेवी के जीवन के मुख्य गुण है। उन्होंने कहा कि रैली निकालकर लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। रेनू गौड़ ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन नशामुक्ति पर पेटिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेटिंग में ऋषिका, जैवी, शबाना व नाजियानूर, मेहंदी में शबाना, जैवी, नाजिया नूर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती सविता खंडूडी, योग शिक्षिका भारत स्वाभिमान न्यास श्रीमती ऊषा असवाल, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती रजनी नेगी, रजनी गुसांई, श्रीमती मुन्नी गुसांई, सत्यप्रकाश थपलियाल, कैप्टन पीएल खंतवाल, रिंकी डबराल आदि मौजूद थे।