मनरेगाकर्मियों ने दी 15 से हड़ताल की चेतावनी
काशीपुर। मनरेगाकर्मियों ने मांगे न पूरी होने पर 15 मार्च से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस बाबत कार्मिकों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर अवगत कराया है। बुधवार को बीडीओ राजेंद्र बिष्ट को दिए ज्ञापन में मनेरगाकर्मियों ने कहा है कि पूर्व में कर्मचारियों ने सरकार को मांगपत्र देकर कलम बंद हड़ताल की चेतावनी दी थी। लेकिन, सरकार ने मांगों को नहीं माना है। कार्मिकों ने चेताया कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वह 15 मार्च से हड़ताल पर जायेंगे। ज्ञापन देने वालों में अनिल झाम, राशिद हुसैन आदि शामिल रहे।