नेशनल हैंडबॉल के लिये उत्तराखंड की टीम चुनी
काशीपुर। हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिये प्रदेश की सीनियर और जूनियर टीम की घोषणा कर दी गई है। सीनियर नेशनल चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के इंदौर तो जूनियर नेशनल दिल्ली में प्रतियोगिता में शामिल होगी। बुधवार को हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने कहा आठ फरवरी को रुद्रपुर स्टेडियम में प्रदेश की टीम के चयन के लिये ट्रायल का आयोजन किया गया था। ट्रायल के बाद प्रदेश की सीनियर और जूनियर टीम का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 30 मार्च से तीन अप्रैल तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगी। जबकि जूनियर चैंपियनशिप 23 से 27 मार्च को दिल्ली में होगी।
सीनियर हैंडबॉल टीम: अंकित, ऋषभ (गोलकीपर), कमल कुमार, रवि प्रताप, गोविंद सिंह परिहार, ऋतिक, मुकेश विश्वास, मनोज बिष्ट, अमित देवरानी, गणेश धपोला, कमल कुमार, दीपक कुमार, अंकित रावत, देवेंद्र सिंह, कौशल परिहार, अभिषेक भारद्वाज।
अतिरिक्त-पवन, मनोज कोरंगा, सूर्यप्रताप, अंकित कुमार।
जूनियर हैंडबॉल टीम: राजा बाबू, विशाल राजबहादुर, शिवा विश्वास, योगेश, राहुल, कृष्णा ठाकुर, सौरभ कुमार सागर, गोविंद सिंह राणा, अभिषेक कुमार, विक्रम सरकार, धीरज सिंह मेहता, अजय मंडल, तरुण सिंह भटयाल, पवन नगरकोटी, नवनीत कुमार यादव, ब्रजेश सिंह।
अतिरिक्त:- तपस मंडल, सचिन सिंह, गौरव कुमार, अभिषेक पंवार, दिव्यांशु आर्या।