पौड़ी की पंचायतों को मिले 1,566.44 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी जनपद की क्षेत्र व ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त आयोग व चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से 1,566.44 लाख की धनराशि मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में डिजिटल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत) को कुल 238.38 करोड़ रूपये की धनराशि का हस्तान्तरण किया। जिसमें 15वें वित्त आयोग की प्रथम किश्त एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि का एक साथ डिजिटल हस्तान्तरण किया गया।
जनपद पौड़ी गढ़वाल से संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जनपद पौड़ी गढ़वाल को 15वें वित्त आयोग की विकासखंड बीरोखाल, द्वारीखाल, दुगड्डा, एकेश्वर, जयहरीखाल, कल्जीखाल, खिर्सू, कोट, नैनीडांडा, रिखणीखाल, थलीसैण, यमकेश्वर, पौडी, पाबौ तथा पोखडा के क्षेत्र पंचायतों को 149.12 लाख एवं ग्राम पंचायतों को 1227.54 लाख रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गई। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 15वें वित्त आयोग की कुल 1376.66 लाख की धनराशि पीएफएमएस द्वारा एवं इसी प्रकार चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की समस्त विकासखंड की ग्राम पंचायतों को 111.85 लाख की धनराशि तथा क्षेत्र पंचायतों को 77.93 लाख की धनराशि का हस्तान्तरण मुख्यमंत्री द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से कर दिया गया है।
विकास भवन विडियो कॉन्फ्रेसिंग सभागार में प्रमुख पौड़ी दीपक कुमार खुकशाल ने बताया कि यह एक सराहनीय कदम है इससे ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत में पैसा पहुंचने में देर नहीं लगेगी और विकास योजनाओं में गति आयेगी। जिला पंचायतराज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि उत्तराखण्ड पूरे भारत देश में पहला राज्य होगा जहां पर कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में निदेशालय पंचायतीराज उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया है। इससे जहां एक ओर विकास कार्यो को गति मिलेगी वहीं दूसरी ओर समस्त प्रमुख एवं प्रधानों को अपने-अपने विकास खण्डों एवं ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि का 50 प्रतिशत टाईड फंड व 50 प्रतिशत अनटाईड फंड प्रयोग करने के लिए सुगमता भी होगी। इस अवसर पर इन्डसंड बैक के मैनेजर संदीप रावत, नवीन शाह, सहायक विकास अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र शाह, सहायक विकास अधिकारी नितिन नौटियाल, प्रधान ग्राम पंचायत केसुन्दर सुमन रावत विकासखंड पौड़ी आदि उपस्थित रहे।