लैंसडौन में प्रशासन ने किये दो होटल सीज
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन। सैन्य अधिकारियों के साथ प्रशासन की टीम ने केंद्रीय विद्यालय के हॉस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही जयहरीखाल में सरकार की गाइड लाइन का पालन न करने पर दो होटलों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
सोमवार को एसडीएम अपर्णा ढौंढ़ियाल के साथ सेना के अधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय के हॉस्टल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान दल के साथ मौजूद मेडिकल टीम ने कोविड केयर सेंटर की जांच की। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल प्रशासन की ओर से केवी के हॉस्टल को ही कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिग्रहण किया है, जिसमें जयहरीखाल, रिखणीखाल व द्वारीखाल के मरीजों को रखा जाएगा। दूसरी ओर, जयहरीखाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन न करने पर दो होटलों को सील कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि होटल स्वामियों ने पर्यटकों के आने की जानकारी न देने के साथ पर्यटकों का यहां आने का अनुमति पत्र, सात दिनों तक ठहराने आदि नियमों का पालन नहीं किया था। दोनों होटलों को सील कर दिया गया है।