गणित में नमन, सुधीर, स्पैल जीनियस में अक्षित व शिखा चैंपियन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विकासखंड रिखणीखाल के बीआरसी सभागार में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग की गणित विजार्ड एवं स्पेल जीनियस प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गणित विजार्ड प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के नमन पटवाल ने प्रथम, हर्षित राज द्वितीय व अभिनय तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्पैल जीनियस में अक्षित नेगी राप्रावि कंडिया प्रथम, द्वितीय अभिनय, तृतीय उदित गुसाईं, जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग में शिखा देवरानी प्रथम, करिश्मा द्वितीय व दीक्षा सकलानी तृतीय रहे। गणित विजार्ड उच्च प्राथमिक वर्ग में सुधीर बिष्ट प्रथम, मोहित देवरानी द्वितीय व मनीष तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पंकज रावत, डॉ. एपी ध्यानी, प्रमोद चौधरी, भारतेन्दु लखेड़ा, विजयपाल सिंह, संजय, दिनेश बिष्ट, मनोज जखमोला आदि मौजूद थे।