देवभूमि व्यापार सभा से जुड़े व्यापारी नहीं करेंगे मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि व्यापार सभा श्रीनगर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में व्यापारियों हितों के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
देवभूमि व्यापार सभा के संरक्षण रमेश पडियार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन 606 व्यापारियों ने पूर्व में देवभूमि व्यापार सभा की सदस्यता ली है वो व्यापारी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगें व वोट नहीं डालेगे। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि विगत पांच मार्च को चुनाव अधिकारी दिनेश भट्ट को चुनाव वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। साथ ही इस संदर्भ में जवाब मांगा गया था। लेकिन चुनाव अधिकारी द्वारा कोई भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। जिस कारण देवभूमि व्यापार सभा इस चुनाव का पूर्ण बहिष्कार व विरोध करती है। बैठक में चंद्र प्रकाश कटारिया, बृजेश भट्ट, सुरेंद्र सिंह चैहान, जयदेव सड़ाना, ओमप्रकाश गोदियाल, जसवेद अंजुम हैदर, नजमुल रॉय, प्रभांत पाण्डेय, नवीन नैनवाल, शमीम अहमद, प्रवीण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप बहुगुणा, आलोक हटवाल, सुजीत अग्रवाल, देवेंद्रमणि मिश्रा, वकील अहमद, मोहम्मद आरिफ, गंभीर सिंह भंडारी, गोपाल डूडेजा, खिलेंद्र चैधरी, नंदलाल कालड़ा आदि मौजूद थे।