उमरावनगर व कलालघाटी में टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सरकारी अस्पताल उमरावनगर और कलालघाटी में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाने की मांग की है। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपा है।
उपजिलाधिकारी कोटद्वार अपर्णा ढौंडियाल को सौंपे ज्ञापन में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरव नौडियाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान पूरे देश में चलाया जा हा है। इस अभियान के तहत कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में भी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सुचारू रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। बेस अस्पताल में प्रत्येक दिन 100 लोगों का ही टीकाकरण हो पा रहा है, जिस कारण भाबर क्षेत्र से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाबर क्षेत्र के लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है, उनका समय भी खराब हो रहा है और टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए सरकारी अस्पताल उमरावनगर और कलालघाटी में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया जाना चाहिए। ताकि भाबर क्षेत्र के लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।