-ग्रामीणों ने की वनाग्नि से हुए नुकसान का मुआवजा और वनाग्नि की घटना पर रोक लगाने की मांग
अल्मोड़ा। जागेश्वर क्षेत्र के क्वैराली नैलपड़ गांव से लगे जंगलों में गुरुवार की रात भयंकर आग लग गई। आलम यह रहा कि जंगल की आग गांव तक पहुंच गई और यहां जानवरों के चारे के लिए एकत्र घास के 42 लुट्टे जलकर खाक हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग को फैलने से बचा लिया। घास के लुट्टे जलने के साथ ही वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं, ग्रामीणों की चूल्हे में जलाने के लिए एकत्रित कर रखी लकड़ी भी जल गई। आग लगने से मवेशियों के लिए चारे की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से वनाग्नि से हुए नुकसान का मुआवजा देने और वनाग्नि की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।