सीएम के बचाव में उतरी महिलाएं व सांसद प्रतिनिधि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस पर दिए बयान के समर्थन में महिलाएं व सांसद प्रतिनिधि आगे आए हैं। इनका कहना है कि मुख्यमंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किए जाने के बजाय हमें आज सनातन भारतीय संस्कृति को आत्मासात करना होगा।
भाजपा की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष व ग्राम प्रधान बैंग्वाड़ी मधु खुगसाल ने कहा कि सीएम के बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया जा रहा है। उनके सकारात्मक संदेश को देश भर में नकारात्मक रूप से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी भी दो बेटियां हैं, उनकों सुसंस्कारित बनाने की जिम्मेदारी भी मेरी हैै। मैं यह कभी पसंद नहीं करूंगी कि मेरे बच्चे ऐसे कपड़े पहनें। सीएम ने कार्यक्रम में बच्चों को सनातन भारतीय संस्कृति अपनाए जाने के लिए प्रोत्साहित किया है। वहीं समर्थ नारी समर्थ भारत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम चमोली ने कहा कि हमारे समाज में फटे कपड़ों का फैशन नुमा दाग लग चुका है। जिसका समर्थन किसी भी सूरत में नहीं किया जा सकता है। सीएम के बयान पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। वहीं सासंद प्रतिनिधि ओपी जुगराण ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने बताया कि जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गेंग ने इसे नकारात्मक रूप से प्रचारित किया है।