आपदा मोटर साईकिल से लैस होगें पुलिस व राजस्व उप निरीक्षक
महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, जन प्रतिनिधियों को दिया जाएगा रेस्क्यू प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा नियंत्रण एवं त्वरित रेस्क्यू अभियान के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आपदा रेस्क्यू टीमें उपकरणों से लैस होगी। जो आपात स्थिति में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस व पुलिस को उपकरणो से लैस बाइक प्रदान की जाएंगी। एसडीएम आरएफ श्रीनगर की शाखा को जलाशय व नदियों में रैस्क्यू के लिए दो मोटर बोट भी दी जाएगी।
शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार डा. धन सिंह रावत ने जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर डा. रावत ने जनपद में वित्तीय वर्ष के आय-व्यय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड काल में अधिग्रहित किए गए होटलों, वाहनों व अन्य किसी भी देनदारियों का तीन दिनों के भीतर भुगतान किया जाय। डा. रावत ने जिले के समस्त अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किए जाने के लिए सीएमओ को समस्त अस्पतालों में आवश्यकता के अनुरुप उपकरणों की मांग के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर के अस्पतालो को प्राथमिकता के आधार पर एक्सरे मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरण, बेड आदि सुविधाएं दी जाय। मेडिकल कालेज श्रीनगर के प्राचार्य को आवश्क उपकरण एवं कार्यो की मांग के प्रस्ताव जल्द डीएम को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर के पुराने भवन परिसर में पार्क व पार्किग बनाए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला मंगल दल, युवक मंगल दल व प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन के तहत रेस्क्यू कार्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे क्षेत्र में आपात स्थिति पर घटना, दुर्घटना से सुगमता पूर्वक निपटा जा सकें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आपदा किट प्रदान किए जाएंगे। लोनिवि अधिकारियों को आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण के निर्देश दिए। सीईओ को क्षतिग्रस्त हुए विद्यालय भवनों को ठीक कराने के निर्देश दिए। एडीएम डा. एसके बरनवाल ने आपदा से जुड़ी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, सीडीओ आशीष भटगांई, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, एसडीएम एसएस राणा, डीडीओ वेदप्रकाश, प्राचार्य मेडिकल कालेज सीएमएस रावत, सीएमओ डा. मनोज शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दिपेश काला, सीईओ मदन सिंह रावत, डीपीआरओ एमएम खान आदि मौजूद रहे।